सिलीगुड़ी, 12 जनवरी (नि.सं.)। राज्य के पर्यटन मंत्री गौतम देव ने रविवार को इस्कॉन मंदिर रोड स्थित मनोकामना अस्पताल का उद्घाटन किया। इस दौरान माणिक दे, सत्यजीत अधिकारी, रवि राय, दार्जिलिंग जिला तृणमूल कांग्रेस अध्यक्ष रंजन सरकर, नांटू पाल समेत कई स्थानीय नेता उपस्थित थे। उद्घाटन समारोह में मनोकामना अस्पताल के प्रबंधक, चिकित्सक एवं अन्य गणमान्य लोग भी मौजूद थे।
जिसने सभी अतिथियों को गर्म जोशी से स्वागत किया। बताया जा रहा है कि शहरवासियों को कम खर्च में आधुनिक चिकित्सा उपकरणों के माध्यम से सेवा प्रदान करने के लिए मनोकामना अस्पताल पूरी तरह तैयार है।
इस अवसर पर अस्पताल के प्रबंधक /डायरेक्टर महेंद्र अग्रवाल, नवीन अग्रवाल, डॉ. मोनिका अग्रवाल, नितिन अग्रवाल, धुव दास समेत अभिसेक दास उपस्थित थे। इस दौरान सभी ने शहरवासियों को नए वर्ष की सुभकामनाएं दी।