सिलीगुड़ी, 1 नंवबर (नि.सं.)। राज्यपाल जगदीप धनखड़ एक महीने के दार्जिलिंग दौरे पर आये है। शनिवार को ट्रेन से वह कोलकाता से सिलीगुड़ी पहुंचें है। सिलीगुड़ी पहुंचने से पहले वह मालदा व न्यू जलपाईगुड़ी स्टेशन में पत्रकार सम्मेलन किया।
आज जगदीप धनखड़ दार्जिलिंग रवाना होने से पहले सिलीगुड़ी के स्टेट गेस्ट हाउस में करीब एक घंटे की पत्रकार सम्मेलन भी की।वहां उन्होंने दार्जिलिंग जिले के एसपी और जिलाशासक से कहा कि आग से मत खेले।इसके अलावा राज्यपाल ने हर पत्रकार सम्मेलन में राज्य सरकार और प्रशासनिक अधिकारियों की भूमिका पर भी असंतोष व्यक्त किया है उन्होंने राज्य की कानून-व्यवस्था की स्थिति पर भी सवाल उठाए।
वहीं, राज्यपाल पहाड़ के लिये रवाना होने के बाद पर्यटन मंत्री गौतम देव ने पलटवार करते हुए क्षोभ प्रकट किया है।आज उन्होंने मैनक टूरिस्ट लॉज में एक पत्रकार सम्मेलन में कहा कि राज्यपाल सियालदह से सिलीगुड़ी आते वक्त रास्ते में विवरण देते-देते आये हैै। कुछ ही समय में सबसे ज्यादा पत्रकार सम्मेलन कर वह अपना नाम गिनीज बुक में दर्ज करवायेंगे।
राज्यपाल राजनीतिक पार्टी के कैडर की तरह काम कर रहे है। उन्हें राज्यपाल के पद से इस्तीफा देकर एक राजनीतिक पार्टी के कार्यकर्ता के रूप में सड़कों पर उतरना चाहिए।वह पद की संवैधानिक गरिमा को भंग रहे हैं।
यदि कोई शिकायत है तो वह दिल्ली में जानकारी दे सकते है। गौतम देव ने कटाक्ष करते हुए कहा कि जगदीप धनखड़ केंद्र सरकार के एजेंट के रूप में काम कर रहे है।