राजगंज, 20 अगस्त (नि.सं.)। पंचायत चुनाव के दौरान राजगंज के जुम्मागछ बूथ पर राजनीतिक संघर्ष से प्रभावित परिवारों को निखिलबंग प्राथमिक शिक्षक समिति ने मदद की। आज 6 परिवारों को घर बनाने के लिए टिन दिया गया और एक बीमार महिला को इलाज के लिए आर्थिक मदद दी गई। बताया गया है कि पंचायत चुनाव के दिन राजगंज के संन्यासीकाटा ग्राम पंचायत अंतर्गत जुम्मागछ बूथ पर राजनीतिक झड़प हुई थी। पूरे मामले को लेकर सत्ताधारी पार्टी पर उंगली उठाई गई।
आरोप है कि वाम दल के कई घरों में तोड़फोड़ की गई। आज निखिलबंग प्राथमिक शिक्षक समिति ने प्रभावित परिवारों की मदद करने के लिए सामने आई है। इस संबंध मेंं एबीपीटी के जलपाईगुड़ी जिला सचिव तथा राज्य कमिटी के उपाध्यक्ष बिप्लव झा ने कहा कि मतदान के दिन राजगंज के जुम्मागछ बूथ पर कई सीपीएम कार्यकर्ताओं और समर्थकों के घरों पर तोड़फोड़ की गई और उनकी पिटाई की गई थी।
उन परिवारों को खाद्य सामग्री से मदद की गई है। उनके साथ कानूनी संगठन भी साथ खड़े रहे। आज एबीपीटीए की प्रदेश कमिटी द्वारा कुछ परिवारों को घर बनाने के लिए टिन एवं एक महिला को आर्थिक सहायता दी गई। इस दौरान संगठन के प्रदेश अध्यक्ष मोहनदास पंडित, उपाध्यक्ष बिप्लव झा, सचिव ध्रुबशेखर मंडल, कोषाध्यक्ष कृष्णेंदु राय चौधरी और राजगंज ब्लॉक नेता उपस्थित थे।