सिलीगुड़ी, 11 जून (नि.सं.)। दार्जिलिंग के सांसद राजू बिष्ट ने माटीगाड़ा में बालासन ब्रिज और राष्ट्रीय राजमार्ग 31 (सी) का निरीक्षण किया। आज राजू बिष्ट ने सबसे पहले बालासन ब्रिज के काम का निरीक्षण किया। इसके बाद राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 31 (सी) के काम के निरीक्षण पर पहुंचे। इस दौरान उन्होंने आम लोगों से भी बातचीत किए। इस दौरान राजू बिष्ट के साथ भाजपा नेता अमित जैन, मंजूश्री पाल, अनिता महतो, विवेक सिंह, शालिनी डालमिया व अन्य मौजूद थे।
राजू बिष्ट ने कहा कि जनता ने दूसरी बार मुझे सांसद बनाया है। इलाके की समस्याओं के समाधान के लिए काम करूंगा। सड़क के साथ-साथ पेयजल की भी समस्या है। सिलीगुड़ी में 511 करोड़ रुपये की लागत से अमृत परियोजना के दो काम चल रहे हैं। पहाड़ों में भी विभिन्न कार्य किये जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि पेयजल, राष्ट्रीय राजमार्ग, रेलवे सहित सभी कार्य तेजी से चल रहे हैं।
उत्तर बंगाल, समाचार, सिलीगुड़ी
राजू बिष्ट ने माटीगाड़ा में बालासन ब्रिज और राष्ट्रीय राजमार्ग के कार्यों का किया निरीक्षण
11
Jun
Jun