तृणमूल कांग्रेस ने ‘खेला होबे’ के नारे के साथ 2021 का विधानसभा चुनाव जीता है। विधानसभा चुनाव के दौरान लोगों की जुबां पर ‘खेला होबे’ का नारा था। इस नारे के साथ तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्ता और समर्थक चुनावी अभियान में जोश और जूनून के साथ शामिल हुए थे। अब राज्य की मुख्यमंत्री ने ‘खेला होबे दिवस’ मनाने की घोषणा की है।
मंगलवार को मुख्यमंत्री ने विधानसभा में इसकी घोषणा की। हालांकि अभी इसकी तारीख तय नहीं की गई है। मुख्यमंत्री ने कहा कि ‘खेला होबे दिवस’ किस दिन मनाई जाएगी इसकी जानकारी बाद में दी जाएगी। उल्लेखनीय है की मुख्यमंत्री ने इससे पहले खेला होबे परियोजना को शुरू करने की घोषणा की थी। हालाकिं आज उन्होंने ‘खेला होबे दिवस’ मनाने का फैसला किया है।