सिलीगुड़ी, 25 अप्रैल (नि.सं.)। रेलवे की बिजली का तार टूट जाने के कारण ठाकुरनगर रेलगेट के सामने बड़ा हादसा होते-होते टल गया। आज सुबह करीब 11 बजे रेलवे फाटक गिरने के समय चाय की पत्तियों से लदा एक ट्रक तेजी से रेलवे लाइन पार कर रहा था।
तभी ट्रक रेलवे फाटक से फंस गया और रेलवे की बिजली का तार टूट गया। किसी प्रकार की कोई हादसा न हो इस लिए इलाके में बिजली का कनेक्शन तुरंत बंद कर दिया गया। दूसरी ओर, घटना की जानकारी मिलते ही रेलवे पुलिस व एनजेपी पुलिस मौके पर पहुंची। जिसके बाद करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद रेलवे फाटक काटकर ट्रक को निकाला गया। साथ ही बिजली के टूटे तारों को भी ठीक किया गया।
इस घटना के कारण कुछ देर के लिए इलाके में यातायात ठप हो गया। जिसके चलते इलाके में जाम की समस्या देखी गई। वहीं, स्थानीय लोगों ने आरोप लगाते हुए कहा कि ठाकुरनगर रेलवे फाटक की समस्या लंबे समय से चली आ रही है। रेलवे फाटक बंद होने के कारण निवासियों को घंटों जाम में फंसना पड़ता है। स्थानीय लोगों ने यहां फ्लाईओवर के निर्माण की मांग की।
