सिलीगुड़ी, 17 दिसंबर (नि.सं)। केंद्रीय ट्रेड यूनियन फेडरेशनों और संयुक्त किसान मोर्चा की ओर से विभिन्न मांगों को लेकर सिलीगुड़ी में विरोध प्रदर्शन और रैली निकाला गया। इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने पीएफ कार्यालय का घेराव कर जोरदार विरोध जताया। इस विरोध कार्यक्रम में विभिन्न श्रमिक संगठनों और किसान संगठनों के सदस्य शामिल हुए। श्रमिकों के हितों की रक्षा, पीएफ से संबंधित लंबित मांगों को पूरा करने तथा किसानों के न्यायसंगत अधिकार सुनिश्चित करने की मांग को लेकर यह आंदोलन किया गया।
संगठनों का कहना है कि श्रमिकों को उनके हक और सुविधाएं शीघ्र प्रदान की जानी चाहिए और किसानों की समस्याओं का स्थायी समाधान निकाला जाना चाहिए। प्रदर्शनकारियों ने चेतावनी दी कि यदि उनकी मांगें पूरी नहीं की गई तो आने वाले दिनों में और भी व्यापक आंदोलन किया जाएगा।
