सिलीगुड़ी, 6 दिसंबर (नि.सं.)। एक रंगारंग शोभायात्रा के माध्यम से सिलीगुड़ी के कंचनजंगा स्टेडियम में 42वां उत्तरबंग पुस्तक मेला शुरू हो गया। पुस्तक मेले का विधिवत उद्घाटन सात दिसंबर को होगा। आज कंचनजंघा स्टेडियम से यह शोभायात्रा निकाली गई। इस शोभायात्रा में शहर के विभिन्न स्कूलों के छात्र-छात्राएं शामिल हुए। इस दौरान मेयर गौतम देव व अन्य लोग उपस्थित थे।
बताया गया है कि अभिनेता अनिर्बान चक्रवर्ती, प्रख्यात लेखिका अर्पिता सरकार और मेयर गौतम देव कल पुस्तक मेले के उद्घाटन समारोह में उपस्थित रहेंगे।इस संबंध में मेयर ने कहा कि रंगारंग शोभा यात्रा के साथ शुरू हुआ। पुस्तक मेला इस वर्ष स्टालों की संख्या पहले की तुलना में बढ़ी है। उन्होंने कहा कि इस वर्ष पुस्तक मेले में लगभग 94 प्रकाशन भाग ले रहे हैं।