कोेरोना वायरस से लड़ने के लिये पूरे देश लाॅकडाउन हो गया है। लाॅकडाउन के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोगों को घर में रहने का अनुरोध किया है। वहीं, जरूरत की दुकान खुली होने के बावजूद भी कुछ लोग घरों से निकल नहीं पा रहे है।
इसी को ध्यान में रखते हुए उत्तरबंग के अन्यतम राइस पैकेजिंग यूनीट रंगीत राइस तथा एमजे ग्रेइन ने होम डिलीवरी सर्विस देने का फैसला किया है। यदि आप अपने खाने के मेनू में स्वस्थ भोजन रखना चाहते है, तो आप रंगीत राइस को चुन सकते है।रंगीत राइस ने केवल 24 घंटे में ऑनलाइन होम डिलीवरी की प्रक्रिया शुरू की गयी है। आप www.rangeet.in के साइट पर ऑनलाइन बुकिंग कर चावल को अपने घरोें में सुरक्षित रूप से ऑर्डर कर सकते है।
साथ ही आप सभी से आवेदन है कि आप डरे मत। अतिरिक्त मात्रा में चावल को जमा न करें। कृत्रिम खाद्य संकट पैदा न करें।कंपनी की ओर से सिलीगुड़ी व आप-पास के इलाकों में सही मूल्य में चावल पहुंचा दिया जायेगा।