सिलीगुड़ी, 3 सितंबर (नि सं.)। आजादी की 75वीं वर्षगांठ के मौके पर असम के तेजपुर से शुरू हुई साइकिल रैली आज रानीडांगा एसएसबी कैंप पहुंची। बताया गया है कि ‘आजादी का अमृत महोत्सव’ के मौके पर आयोजित उक्त साइकिल रैली एक अक्टूबर को दिल्ली पहुंचेगी।
एसएसबी सूत्रों के अनुसार असम के तेजपुर से शुरू हुई साइकिल रैली रानीडांगा कैंप पहुंची और यहां से कल सुबह 5 बजे दिल्ली के लिए रवाना होगी।