जलपाईगुड़ी, 20 सितंबर (नि.सं.)। राजबंशी समाज ने वन विभाग के उत्तरबंग स्पेशल टास्क फोर्स के प्रधान संजय दत्त के उत्तरबंगाल के बाहर स्थानांतरण करने की मांग में आवाज बुलंद की है।
आज राजबंशी लोग और स्थानीय लोगों ने जलपाईगुड़ी के कालियागंज में स्वप्ना बर्मन के घर के इलाके में सिलीगुड़ी-जलपाईगुड़ी राजमार्ग पर पथावरोध किया। प्रदर्शनकारियों ने आरोप लगाते हुए कहा कि वन विभाग के स्पेशल टास्क फोर्स के प्रधान तथा बेलाकोवा रेंज के रेंजर संजय दत्त ने स्वर्ण पदक विजेता स्वप्ना बर्मन के घर पर अन्यायपूर्ण तरीके से अभियान चलाया था।
इस घटना के प्रतिवाद में राजबंशी के एक वर्ग के लोगोें ने वन विभाग के अभियान के खिलाफ आंदोलन पर उतरे हैै।खुद मुख्यमंत्री के हस्तक्षेप के बाद परिस्थिति स्वाभाविक हुई। इसके बाद संजय दत्त का तबादला कर दिया गया। लेकिन संजय दत्त को उत्तरबंग में फिर से नए सिरे से लाया गया।
इसके प्रतिवाद में आज राजबंशी समाज के लोग पथावरोध कर विरोध प्रदर्शन किया। उन्होंने उत्तरबंगाल के बाहर संजय दत्त के जल्द से जल्द से स्थानांतरण करने की मांग की है।वहीं, पथावरोध करने कारण व्यस्ततम सड़कों पर ट्रैफिक जाम की समस्या देखने को मिली।