नक्सलबाड़ी,7 नवंबर (नि.सं.)। रास यात्रा के उपलक्ष्य में नक्सलबाड़ी के शांतिनगर रास मेला युवा संघ कमिटी ओर से कलस यात्रा का आयोजन किया गया। नक्सलबाड़ी के शांतिनगर रास मेला युवा संघ कमिटी का रास मेला इस साल 29वां साल पूरा करने जा रहा है।
रास यात्रा के अवसर पर आज कलस यात्रा का आयोजन किया गया। शांतिनगर रास यात्रा परिसर से कलस यात्रा शुरू हुई और कलस यात्रा में शामिल श्रद्धालु नक्सलबाड़ी रथखोला होते हुए खेमची नदी से पानी लेकर राययात्रा परिसर में पहुंचे। इस कलस यात्रा में उत्तरबंग मतुआ महासंघ के नक्सलबाड़ी शाखा के सदस्य शामिल हुए। मंगलवार को सिलीगुड़ी महकमा परिषद के सभाधिपति अरुण घोष रास परिसर में यात्रा का उद्घाटन करेंगे।
