खोरीबाड़ी, 1 सितंबर (नि.सं.)। मंगलवार के बाद आज भी खोरीबाड़ी ग्रामीण अस्पताल में एक ही तस्वीर देखने को मिली। आज भी बड़ी संख्या में लोग टीकाकरण कराने के लिए रात से लाइन में खड़े थे।
लेकिन आज सुबह जब अस्पताल प्रबंधन द्वारा वैक्सीन न मिलने के बात सुनकर वैक्सीन लेने पहुंचे लोगों ने अपना गुस्सा जाहिर किया। वहीं,स्थिति को नियंत्रित करने के लिये खारीबाड़ी पुलिस मौके पर पहुंची। इसके बाद अस्पताल प्रबंधन की ओर से अगले रविवार को एक स्पेशल शिविर के माध्यम से 800 लोगों को टीका लगाने का आश्वासन देने के बाद परिस्थिति सामान्य हुई।