बागडोगरा,9 मई(नि.सं.)। कवि रवींद्रनाथ टैगोर की जयंती पर मारवाड़ी युवा मंच की ओर से बागडोगरा बालिका विद्यालय में पेयजल फिल्टर का उद्घाटन किया गया।आज अमृतधारा परियोजना के माध्यम से विद्यार्थियों को शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने के लिए नए फिल्टर का उद्घाटन किया गया। इसके अलावा विद्यालय मंच पर रवींद्रनाथ टैगोर की 162वीं जयंती के अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस मौके पर अपर बागडोगरा ग्राम पंचायत प्रधान संजीव सिन्हा समेत अन्य लोग मौजूद थे। इस संबंध में संस्था के अध्यक्ष सुमन अग्रवाल ने कहा कि हमारी दूसरी अमृतधारा परियोजना का आज उद्घाटन हुआ। यह व्यवस्था छात्रों को पानी की सुविधा के लिए है। उन्होंने आश्वासन दिया कि आने वाले दिनों में विभिन्न स्कूलों में पेयजल उपलब्ध कराने की पहल की जाएगी।
