सिलीगुड़ी, 3 जुलाई (नि.सं.)।सिलीगुड़ी की कच्चे माल की मंडी रेगुलेटेड मार्केट में अब सिर्फ सब्जी और फल मंडी नहीं बल्कि मादक मंडी बन गया है। जहां पर दिन में कच्चे माल का कारोबार और रात में मादक पदार्थ की खरीद-बिक्री होता है।
रात के अंधेरे में काले कारोबारी इस मंडी को कच्चे माल के लिए नहीं बल्कि मादक पदार्थ की तस्करी के लिए उपयोग कर रहे है। हम यह इसलिए कह रहे है क्योंकि यह कोई पहली बार नहीं बल्कि पिछले कुछ महीनों पर ही सिर्फ नजर डाले तो प्रधान नगर थाना की पुलिस ने इस मार्केट के अंदर से करोड़ों रूपये की मादक पदार्थ बरामद कर चुकी है।वहीं, बीती रात को भी एक व्यक्ति अलीपुरद्वार के फालाकाटा से बैंग में प्रतिबंधित कफ सिरफ लेकर रेगुलेटेड मार्केट में बिक्री की योजना से पहुंचा था।
लेकिन इसकी भनक लगते ही प्रधान नगर थाने की पुलिस ने रेगुलेटेड मार्केट में मादक पदार्थ की तस्करी करने पहुंचे रफीकुल इस्लाम नामक एक व्यक्ति को रंगे हाथों पकड़ लिया। जानकारी मिली है कि बीती रात रफीकुल इस्लाम एक बैंग में भारी मात्रा में कफ सिरफ लेकर तस्करी करने पहुंचा था। लेकिन पुलिस ने तस्करी से पहले ही उसे गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस के तहत मामला दर्ज कर आज सिलीगुड़ी अदालत में पेश किया गया है। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।