सिलीगुड़ी,1 अक्टूबर (नि .सं.)। सिलीगुड़ी टाउन स्टेशन शहर के सबसे पुराने स्टेशनों में से एक है। लेकिन समय के साथ वर्तमान में स्टेशन की हालत दयनीय है। आज रेलवे अधिकारियों ने सिलीगुड़ी टाउन स्टेशन का जायजा लेने पहुंचे।
कटिहार डिवीजन के डीआरएम शुभेंदु कुमार चौधरी ने आज टाउन स्टेशन का जायजा लेने पहुंचे। डीआरएम ने स्टेशन के पुराने प्लेटफॉर्म के साथ-साथ नए प्लेटफॉर्म का भी जायजा लिया। उन्होंने कहा कि पूरा स्टेशन का जायजा लिया जा रहा है। जबरन कब्जे का मुद्दा भी देखा जा रहा है। उन्होंने यह भी कहा कि स्टेशन परिसर का वाणिज्यीकरण करने की योजना है।
हाल ही में एसोसिएशन फॉर कंजर्वेशन एंड टूरिज्म ने शहर के इस स्टेशन को पुनर्जीवित करने के लिए पर्यटन दिवस पर विशेष पहल की। प्रदर्शनी,चित्राकंन और अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।