सिलीगुड़ी,20 दिसंबर(नि.सं.)।कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज में रेप और मर्डर मामले में कई महीने बीत जाने के बाद भी अभया को अभी तक न्याय नहीं मिला है। द नाइट इज आवर्स और सिटीजंस फॉर जस्टिस संगठनों ने आज सिलीगुड़ी स्थित सीबीआई कार्यालय अभियान किया। कोलकाता में 8 अगस्त को हुए जूनियर डॉक्टर के साथ रेप-मर्डर के मामले में देश में उबाल है, जगह-जगह विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं।
न्याय की मांग को लेकर जूनियर डॉक्टर भूख हड़ताल में शामिल हुए थे। घटना को काफी समय बीत जाने के बावजूद अभी तक सीबीआई ने चार्जशिट पेश नहीं किया है। जिसके कारण संदीप घोष और अभिजीत मंडल को जमानत मिल गई है। आज संगठन के सदस्यों ने विफलता का आरोप लगाते हुए सिलीगुड़ी स्थित सीबीआई कार्यालय अभियान किया। उन्होंने बाघाजतिन पार्क से लेकर एक रैली के माध्यम से सीबीआई कार्यालय पहुंचे और विरोध प्रदर्शन किया।
इस संबंध में उत्तरबंग मेडिकल कॉलेज के सर्विस सेंटर यूनिट के अध्यक्ष डॉ. शाहरियार आलम ने कहा कि आज सीबीआई कार्यालय अभियान किया गया है। काफी समय हो जाने के बाद भी अभी तक सीबीआई ने चार्जशिट पेश नहीं किया है। इसलिए संदीप घोष और अभिजीत मंडल को जमानत मिल गयी है। आज यह कार्यक्रम इसी के विरोध में है। उन्होंने आम लोगों से फिर से आंदोलन में शामिल होने का आग्रह किया।