सिलीगुड़ी, 21 जनवरी (नि.सं.)।सिलीगुड़ी रोटरी क्लब ऑफ सिलीगुड़ी मेट्रोपोलिटन की ओर से 13 और 14 फरवरी को सिलीगुड़ी क्रिकेट लीग आयोजित होने जा रहा है। बताया गया है कि सिलीगुड़ी से कुल 12 टीमें इस प्रतियोगिता में भाग लेंगी।
इस क्रिकेट लीग का आयोजन हिंदी हाई स्कूल के मैदान में किया गया है।क्लब के सदस्यों ने कहा कि उन्होंने पहले भी इस प्रतियोगिता का आयोजन किया है। इस क्रिकेट टूर्नामेंट की विजेता टीम के लिए नकद पुरस्कार रखा गया है।