सिलीगुड़ी, 5 सितंबर (नि.सं.)। रोटरी क्लब ऑफ सिलीगुड़ी उत्तरायण की ओर से शिक्षक दिवस के उपलक्ष्य पर शिक्षकों को सम्मानित किया गया। संस्था की ओर से 27 शिक्षकों का सम्मानित किया गया। समारोह में मुख्य अतिथि के रुप में सीआरपीएफ ग्रुप सेंटर डीआईजी अनिल कुमार जी मुख्य रूप से उपस्थित थे।
इस दौरान अनिल कुमार ने अपने उद्बोधन में कहा कि गुरु अंधकार से रोशनी की ओर मनुष्य को लाता है। कोविड काल में जो शिक्षकों ने अपने कार्य किए हैं निश्चित तौर से वह प्रशंसनीय है और अभिनंदन के पात्र है।वहीं, रोटरी क्लब ऑफ सिलीगुड़ी उत्तरायण के अध्यक्ष अजय गुप्ता ने कहा कि शिक्षकों को अभिनंदन करने में हम गौरवान्वित महसूस कर रहे है। आगामी दिनों में भी ऐसे ही उसकी संस्था शिक्षकों का प्रोत्साहन करते रहेंगे।
इस दौरान कार्यक्रम संयोजक डॉ कौशिक भट्टाचार्य ने कहा कि हमने प्रयास किया है कि हम सभी वर्ग के शिक्षकों को अभिनंदन कर सके और हमारा सौभाग्य कि आज कार्यक्रम सफल रहा है। वहीं, कार्यक्रम मे रोटरी एजी एसके सिन्हा, सचिव नरेश अग्रवाल, रोटरी उत्तरायण के कई पूर्व अध्यक्ष समेत अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे।