सिलीगुड़ी 25 नवंबर (नि.सं.)। टिकियापाड़ा में बनाई गई अवैध कई दुकानों को आरपीएफ की ओर से हटा दिया गया है। बताया गया है कि टिकियापाड़ा में रेलवे के जमीन पर स्थानीय व्यवसायी कई वर्षों से अपना दुकानें चला रहे हैं।
आज आरपीएफ कर्मियों ने अचानक टिकियापाड़ा इलाके में एक अभियान चलाया और कई दुकानों को तोड़ दिया। अन्य दुकानों को भी कल तक वहां से दुकान हटाने के लिये निर्देश दिए गए।
स्थानीय स्थानीय व्यवसायियों ने आरोप लगाते हुए कहा कि अभियान से पहले उन्हें दुकान हटाने के लिये किसी प्रकार का कोई भी नोटिस नहीं भेजा गया था। यह दुकान उनके लिए रोजी-रोटी कमाने का एकमात्र जरिया है। अब उनका परिवार कैसे चलेगा यह लेकर वे लोग काफी चिंतित है।