राजगंज, 1 जनवरी (नि.सं.)। साल के पहले दिन रंगटी चायबागान के श्रमिकों को खुशखबरी मिली। तीन महीने के अंतराल के बाद आज राजगंज का रंगटी चायबागान व कारखाना पुनः खुल गया है। चायबागान के नये मालिक श्रमिकों की मजदूरी व पूजा का बोनस चुकाने वाले हैं, जिससे श्रमिक काफी खुश हैं।
गौरतलब है कि गत 23 सितंबर को मालिकपक्ष ने यह चायबागान बंद कर दिया था और इससे पहले श्रमिकों की एक हफ्ते की मजदूरी व बोनस भी नहीं दिया गया। गत 13 नवंबर को मालिकपक्ष ने रंगटी चाय कारखाना भी बंद कर दिया, जिसके चलते बागान व कारखाने के 150 श्रमिकों की रोजी रोटी खतरे में पड़ गयी थी। चायबागान को खुलवाने के लिये श्रमिक नेताओं से लेकर इलाके के जनप्रतिनिधियों व प्रशासन का दरवाजा खटखटाने पर भी कोई फायदा नहीं हुआ।
तराई डुआर्स प्लांटेशन वर्कर्स यूनियन (टीडीपीडब्ल्यूयू) की केंद्रीय कमिटी के संयुक्त महासचिव तपन दे ने कहा कि चायबागान के पुराने मालिक ने बिना किसी नोटिस ही बागान व कारखाना बेच दिया था। अब नये मालिक नरेश बंसल के साथ श्रमिकों की समस्याओं व कारखाना खोलने के बारे में विचार-विमर्श किया गया, जिसके बाद मालिक पक्ष बागान खोलने को राजी हो गया। इसके साथ ही श्रमिकों की बकाया मजदूरी, बोनस व ग्रेच्यूटी देने पर भी मालिक पक्ष ने सहमति जतायी है।