सिलीगुड़ी, 16 जून (नि.सं.)। दार्जिलिंग जिला युवा कांग्रेस की तरफ से आज दार्जिलिंग जिले के डीएम एस पन्नमबलम को सात सूत्री मांगों के समर्थन में एक ज्ञापन सौंपा है। ज्ञापन के मध्यम से दार्जिलिंग जिला युवा कांग्रेस ने लॉकडाउन के दौरान गरीब लोगों का तीन महीने का बिजली बिल माफ़ करना, स्कूल फीस माफ करना, नार्थ बंगाल मेडिकल कॉलेज व अस्पताल में कोरोना का ज्यादा से ज्यादा टेस्ट की सुविधा,कोरोना टेस्ट के बाद रिपोर्ट जल्द देने, सिलीगुड़ी के कोविड अस्पताल में सिर्फ दार्जिलिंग जिले के मरीजों का चिकित्सा होना जैसे मांगे रखी है।
दार्जिलिंग जिला युवा कांग्रेस के अध्यक्ष रोहित तिवारी ने कहा कि इन सात सूत्री मांगों के समर्थन में डीएम को आज एक ज्ञापन सौंपा गया है। उन्होंने कहा कि सिलीगुड़ी में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ रही है। इस परिस्थिति में अगर बाहर के कोरोना संक्रमित मरीजों का इलाज सिलीगुड़ी के कोविड अस्पताल में चलेगा तो दार्जिलिंग जिला के मरीज का चिकित्सा कहां होगा।
उन्होंने बताया कि डीएम ने इन मांगों पर विचार करने के लिए 15 दिन का समय लिया है। उन्होंने कहा है कि यदि 15 दिनों में इस समस्यायों का समाधान नहीं होता है तो वे लोग बृहद आंदोलन करेंगे।