सिलीगुड़ी, 2 मार्च (नि.सं)। सड़क दुर्घटना में मारे गये सौरभ थामी के परिजनों ने आज निष्पक्ष जांच की मांग में सिलीगुड़ी पुलिस आयुक्त से मुलाकात कर एक ज्ञापन सौंपा। मृतक के पिता भक्ते थामी ने बताया कि 21 फरवरी को बागडोगरा के समक्ष एक सड़क दुर्घटना में उसके बेटे सौरभ थामी की मौत हो गयी थी। जिसकी जानकारी उसके परिवार को पुलिस ने तीन दिनों बाद दी।
पिता का आरोप है कि उनके बेटे की हत्या की गयी है, लेकिन पुलिस घटना को सड़क हादसा बता रही है। वहीं, पुलिस पर पूरे मामले पर पर्दा डालने का आरोप भी पिता ने लगाया। पिता ने घटना पर सवाल खड़ा करते हुए कहा कि घटना जब 21 फरवरी की थी तो उनके परिवार को 23 फरवरी को वह भी पोस्टमार्टम के बाद क्यों दिया गया।
मृतक के परिजन ने सिलीगुड़ी पुलिस आयुक्त से इस मामले की जांच कर रही बागडोगरा के एएसआई पर निष्पक्ष जांच न करने का शिकायत भी किया है। परिवार वालों ने पुलिस से मांग की है कि अगर यह सड़क दुर्घटना है तो साबित करे वरना सौरभ के हत्यारों को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर उपयुक्त सजा दे।