सिलीगुड़ी, 12 अक्टूबर(नि.सं.)। विधानसभा चुनाव से पहले मंत्री गौतम देव ने अपने विधानसभा इलाकों में विभिन्न सड़कों के कार्यों का जायजा लेने पहुंचे। इस दौरान पर्यटन मंत्री गौतम देव ने सड़क के निर्माण कार्य की गुणवत्ता को लेकर क्षोभ प्रकट किया।
आज सुबह पर्यटन मंत्री गौतम देव सिलीगुड़ी जलपाईगुड़ी विकास बोर्ड के अधिकारियों को लेकर अपने विधानसभा इलाकों में सड़क के कार्यों का जायजा लेने पहुंचे। जायजा लेने के दौरान सड़क के निर्माण की गुणवत्ता देखकर क्षुब्ध हो गये। मंत्री ने ठेकेदार संस्था के लोगों से कहा कि जो काम लॉकडाउन से पहले खत्म होने का बात था वह काम लाॅकडाउन खत्म होने के बाद भी क्यों पूरा नहीं हुआ है? आपके द्वारा बनायी गयी सड़कों से पत्थर निकल रहे है।
इस संबंध में दिन-प्रतिदिन लोग शिकायत कर रहे हैं।आप लोग कंटक्ट सब कंटक्ट के माध्यम से काम करा रहे है। कौन किससे काम करा रहा है वह मुझे नहीं जानना है। लेकिन काम की गुणवत्ता अच्छी होनी चाहिये।
इसके के बाद मंत्री ने सिलीगुड़ी जलपाईगुड़ी विकास बोर्ड के अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि आवश्यक होने पर ठेकेदार संस्था को ब्लैकलिस्ट की जाये। जरूरत पड़ी तो अन्य लोगों से काम करवाया जायेगा।
आरोपी ठेकेदार संस्था को कोई रूपये नहीं दिये जाएगे।हालांकि, ठेकेदार संस्था द्वारा कालीपूजा से पहले सड़क के सभी कार्यों को पूरा करने का आश्वासन देने के बाद मंत्री शांत हुए।