फूलबाड़ी, 5 फरवरी (नि.सं.)। फूलबाड़ी के पुटीमारी इलाके में सड़क लंबे समय से खराब स्थिति में है। लोग गड्ढों से गुजरते हुए परेशान हो रहे हैं। गड्ढों से भरी सड़कों पर काफी धूल भी उड़ रही हैं। इस लिए स्थानीय लोगों ने सड़क मरम्मत की मांग की है।
बताया गया है कि फूलबाड़ी 2 नंबर ग्राम पंचायत अंतर्गत पुटीमारी जगन्नाथ मंदिर से बलराम हाट पुल तक करीब डेढ़ किलोमीटर सड़क लंबे समय से जर्जर पड़ी है। सड़क की पिच भी उखड़ गई है। इस सड़क से हर दिन हजारों लोग आवाजाही करते है। जर्जर सड़क के कारण छोटी-बड़ी दुर्घटनाएं हो रही हैं। स्थानीय लोगों ने सड़क की अविलंब मरम्मत की मांग की है।
इस संबंध में फूलबाड़ी 2 नंबर ग्राम पंचायत के उप प्रधान किशोर चंद्र राय ने कहा कि यह सड़क खराब स्थिति में है। सड़क को कई साल पहले उत्तरबंग विकास विभाग द्वारा पक्का किया गया था। उन्होंने कहा कि उच्च अधिकारियों से बात कर सड़क मरम्मत की पहल की जायेगी।