राजगंज, 5 मई (नि.सं.)। गांव में पक्की सड़क का निर्माण तो हो गया है,लेकिन कलवर्ट का निर्माण नहीं होने से गांववासियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। राजगंज ब्लॉक अंतर्गत आमबाड़ी पेलकाभिट होते हुए बीरबान जाने वाली सड़क पक्की हो गयी है, लेकिन उस सड़क पर एक कलवर्ट लगभग दो वर्षों से टूटा हुआ है। इससे तीन-चार गांवों के लोगों का आवाजाही बंद हो गया है।
बताया गया है कि बीरबान, रंगालिभिटा समेत कई गांवों के लोग रोजाना आमबाड़ी आते है। लेकिन कलवर्ट टूटी होने के कारण आमबाड़ी पहुंचने के लिए लोगों को काफी दूरी तय करनी पड़ती है।
करीब 6 माह पहले गांव की सड़क को पक्का करने का काम शुरू हुआ, लेकिन कलवर्ट का निर्माण नहीं हुआ है। जिसके चलते तीन से चार गांवों के लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। गांव के लोगों का दावा है कि कलवर्ट का निर्माण शीघ्र हो जाए तो काफी लाभ होगा।
इस संबंध में बिन्नागुड़ी ग्राम पंचायत के प्रधान समीजुउद्दीन अहमद ने कहा कि पेलकभिटा गांव का मैंने दौरा किया है वहां एक कलवर्ट टूट गया है। मामले की जानकारी उच्च अधिकारियों को दे दी गई है। चुनाव प्रक्रिया पूरी होते ही जल्द ही कलवर्ट का निर्माण कराया जायेगा।