सिलीगुड़ी, 4 सितंबर (नि.सं.)। सड़क पर नकली सोने रखकर ठगी करने वाला फिरोज शेख नामक युवक को अदालत ने 8 दिन की पुलिस हिरासत में रखने का निर्देश दिया है। निवासियों ने शनिवार शाम को बर्दवान रोड पर फिरोज शेख को रंगे हाथ पकड़ा था। युवक को बांधकर इसकी जानकारी पुलिस को सूचना दी गयी। खबर मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और युवक को पकड़ कर थाने लेकर आयी।
आज आरोपी को सिलीगुड़ी अदालत में पेश करने पर न्यायाधीश ने उसे 8 दिन की पुलिस हिरासत का आदेश दिया। फिलहाल पानीटंकी चौकी की पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।सिलीगुड़ी शहर में बीच-बीच ऐसी घटनाएं हो रही हैं। सड़क पर सोना पड़ा था और आपने उसे उठा लिया। तभी एक रिक्शा चालक मौके पर आयेगा और वह आपसे कहेगा कि यह सोना आप ले लो, मैं किसी से कुछ नहीं कहूंगा। बस मुझे बदले में कुछ पैसे दो।
आपको लगेगा कि आपको लाखों रूपये सोना मिला है। इस लिये आप रिक्शावाला 20-30 हजार रुपये दे देंगे। जिससे सोना समझ कर आप घर ले जायेगे बाद में आप को पता चलेगा कि यह असली सोना नहीं है। नकली सोना जानकर आपके पैरों तले से जमीन खिसक जाएगी।