फांसीदेवा, 28 अगस्त (नि.सं.)। पांच साल से सड़क की हालत जर्जर है। पुलिया टूट गयी है। बारिश के दिनों में यहां के निवासियों को जान जोखिम में डालकर यातायात करना पड़ता है। स्थानीय लोगों ने आरोप लगाते हुए कहा कि हर बार चुनाव से पहले नेताओं द्वारा आश्वासन दिया जाता है, लेकिन चुनाव के बाद वे इलाके में नहीं आते है। प्रशासन भी इस ओर ध्यान नहीं दे रहा है।
अंततः आज अंतुजोत, दानागछ, नयनजोत सहित 10 गांवों के निवासियों ने फांसीदेवा के हंसखोया मोड़ में सिलीगुड़ी-कोलकातागामी 31 नंबर राष्ट्रीय राजमार्ग पर पथावरोध कर विरोध प्रदर्शन किया। विरोध प्रदर्शन में स्कूली छात्र भी शामिल हुए। प्रदर्शनकारियों ने आरोप लगाते हुए कहा कि गांव की सड़क की हालत खराब है। प्रशासन इस मामले पर ध्यान नहीं दे रहा है।
पुलिया टूटने के कारण 50 मीटर सड़क ध्वस्त होकर गड्ढा हो गया है। सभी को जान जोखिम में डालकर सड़क से यातायात करना पड रहा है। इस बीच घटना की सूचना पाकर बागडोगरा पुलिस और फांसीदेवा बीडीओ संजू गुहा मजूमदार मौके पर पहुंचे। बाद में बीडीओ और पुलिस के आश्वासन पर प्रदर्शनकारियों ने सड़क जाम हटाया।