सिलीगुड़ी, 4 जनवरी (नि.सं.)। सिलीगुड़ी नगर निगम के 34 नंबर वार्ड अंतर्गत सूर्यसेन कॉलोनी के मोड़ बाजार पर स्थित सूर्यसेन प्राथमिक विद्यालय के मिड-डे मील कक्ष के निर्माण कार्य में घटिया क्वालिटी का सामान प्रयोग करने का आरोप लगा कर स्थानीय लोगों ने काम रुकवा दिया। लोगों ने आरोप लगाया कि ठेकेदार निर्माण कार्य में अच्छी क्वालिटी का सामान प्रयोग नहीं कर रहे।
सूत्रों के अनुसार विद्यालय की मांग के अनुसार नगर निगम ने विद्यालय में मिड-डे मील कक्ष का निर्माण शुरू करवाया है। सबसे पहले विद्यालय के एक शिक्षक ने आरोप लगाया कि इस कार्य में घटिया क्वालिटी के सामान इस्तेमाल किया जा रहा है। आरोप है कि शिकायत करने पर शिक्षक विश्वजीत नंदी को ठेकेदार ने धमकी दी। यह खबर फैलते ही स्थानीय लोगों का गुस्सा फूट पड़ा और उन लोगों ने विद्यालय में ऐसे काम न होने देने की बात कही। इसी के अनुसार आज लोगों ने निर्माण कार्य रुकवा दिया।
उधर, आरोपों के आधार पर आज नगर निगम के लोकनिर्मान विभाग के मेयर पार्षद शंकर घोष विद्यालय में निर्माण कार्य का जायजा लेने पहुंचे। उन्होंने कहा कि मामले की छानबीन कर ठेकेदार के खिलाफ उचित कदम उठाये जायेंगे।