राजगंज, 26 जून (नि.सं.)। कुछ दिनों की बारिश के बाद राजगंज ब्लॉक के साहूडांगी मोड़ इलाके में जलमग्न हो गई है। जिससे स्थानीय व्यवसायियों के साथ-साथ राहगीर समस्या में पड़ गए है। आरोप है कि जल निकासी व्यवस्था दुरुस्त नहीं होने के कारण यह इलाका कई वर्षों से थोड़ी सी बारिश में जलमग्न हो जाता है। यह सड़क एक महत्वपूर्ण सड़क है, लेकिन साहूडांगी मोड़ इलाका हर साल थोड़ी सी बारिश में जलमग्न हो जाती है। वहीं, कई दुकानों में बारिश की पानी ढुक जाती है। सड़क के बगल में साहूडांगी आश्रम व उच्च विद्यालय है। छात्र-छात्राओं को प्रतिदिन इस पानी से होकर गुजरना पड़ता है। कभी-कभी दुर्घटनाएं भी हो रही हैं। इसलिए लोगों ने जल निकासी व्यवस्था को दुरुस्त करने की मांग की है।
उत्तर बंगाल, जलपाईगुड़ी, समाचार, सिलीगुड़ी
साहूडांगी मोड़ जलमग्न, जल निकासी व्यवस्था को दुरुस्त करने की मांग
26
Jun
Jun