राजगंज,1 मार्च(नि.सं.)। साहूडांगी रामकृष्ण मिशन में श्री श्री रामकृष्ण परमहंसदेव की 190वीं जयंती मनाई गई। आज पूरे दिन आश्रम में धार्मिक कार्यक्रमों के माध्यम से जन्मोत्सव मनाया जा रहा है। सुबह से ही श्री श्री रामकृष्णदेव की विशेष पूजा, भजन, यज्ञ, उनके जीवन और कथनों पर चर्चा और प्रसाद वितरण किया गया है।
इस संबंध में स्वामी नरेशानंद महाराज ने कहा कि रामकृष्ण परमहंसदेव की जयंती विभिन्न कार्यक्रमों के साथ मनाया जा रहा है। श्री रामकृष्ण के जीवन की महिमा और संदेश को लोगों के सामने प्रस्तुत किया जा रहा है। आज सिलीगुड़ी व जलपाईगुड़ी के अलावा विभिन्न जगहों से लोग आए है। दोपहर में प्रसाद की व्यवस्था की गयी है।