सरकारी निर्देशिका का अवहेलना कर खुला जिम, सात हिरासत में

सिलीगुड़ी, 8 जनवरी (नि.सं.)। राज्य में बढ़ती कोरोना महामारी को देखते हुए राज्य सरकार ने एक बार फिर राज्य सरकार ने 3 जनवरी से राज्य में कड़ी पाबंदियां लगाई है। इसके साथ ही संक्रमण को रोकने से लिए राज्य सरकार ने कुछ सख्त नियम भी जारी किए हैं।


राज्य सरकार के नये निर्देशिका अनुसार पूरे राज्य के साथ सिलीगुड़ी में जिम,स्कूल-कॉलेज पूरी तरह से बंद रखने के निर्देश जारी किए गए। इस नई निर्देशिका का पालन करवाने के लिए पुलिस लगातार अभियान भी चला रही है। लेकिन सिलीगुड़ी में सरकारी निर्देशिका का अवहेलना कर जिम खोला गया था। पुलिस को इसकी खबर मिलते ही सिलीगुड़ी थाना और पानीटंकी आउट पोस्ट की ने आज सुबह अभियान चलाया।

इस दौरान सेवक रोड स्थित सरकारी निर्देशिका को नजर अंदाज कर खुले हुए जिम सेंटर को बंद की और सरकारी नियमों का उल्लंघन करने के आरोप में 7 लोगों को हिरासत में लिया गया। इन लोगों के खिलाफ पुलिस ने डिजास्टर मैनेजमेंट एक्ट के तहत मामाल दर्ज कर कारवाई शुरू कर दी है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

casibom 760 girişJojobetjojobetCasibom GirişJojobet GirişcasibomCasibomHoliganbet GirişMeritkingMarsbahis YeniBets10 Giriş