सिलीगुड़ी, 4 दिसंबर (नि.सं)। सिलीगुड़ी के सबसे व्यस्त सड़कों में से एक चेकपोस्ट शालुगाड़ा पर फुटपाथ को अतिक्रमण मुक्त करने के लिए सालूगाड़ा ट्रैफिक पुलिस ने विशेष अभियान चलाया। दरअसल, सालूगाड़ा में कई दुकानदारों द्वारा अवैध निर्माण एवं फुटपाथ पर अतिक्रमण की शिकायतें आ रही थी। जिसके चलते आम लोगों को काफी समस्या हो रही थी।
आज अभियान के दौरान ट्रैफिक पुलिस ने अवैध निर्माण हटाने के लिए दुकानदारों को एक दिन की समय-सीमा दी है। इसके साथ ही दुकानदारों को निर्धारित जगह तक ही दुकान लगाने का निर्देश दिया गया है। इधर,फुटपाथ पर कब्जा कर कारोबार चला रहे कई दुकानदारों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए ट्रैफिक पुलिस ने सामान जब्त कर लिए। ट्रैफिक पुलिस का कहना है कि आगे भी इस तरह के अभियान जारी रहेंगे।
