सिलीगुड़ी, 29 अगस्त (नि.सं.)। प्रधान नगर थाना अंतर्गत समरनगर के बटतला इलाके में गत 27 तारीख को एक एटीएम को बदमाशों ने लूटने की कोशिश की थी। एटीएम लूटने में नकाम होने पर बदमाशों ने एटीएम का स्क्रीन और सीसीटीवी फुटेज का डीभीडीआर को लेकर चले गए थे। ताकि उसकी पहचान नहीं हो पाई। लेकिन बदमाशों का यह मनसूबा कामयाब नहीं हो पाई।
इस घटना के 48 घंटे बीत जाने के बाद बदमाशों के कारनामे एक सीसीटीवी फुटेज सामने आया है। सीसीटीवी में दिख रहा है कि जब बदमाश एटीएम से रूपये नहीं लूट पाये तो एटीएम का स्क्रीन और सीसीटीवी फुटेज का डीभीडीआर को लेकर जा रहे है।
यह वीडियो उसी इलाके एक घर में लगे सीसीटीवी फुटेज में कैद हो गई है। अब प्रधान नगर पुलिस इसी सीसीटीवी फुटेज के सहारे बदमाशों को पकड़ने की कोशिश कर रही है।