सिलीगुड़ी, 27 अगस्त (नि.सं.)। प्रधान नगर थाना अंतर्गत समरनगर के बटतला इलाके एक एटीएम को बदमाशों ने लूटने कि कोशिश की है। लेकिन बदमाश अपने मनसूबे में कामयाब नहीं हो पाया।
आज सुबह स्थानीय लोगों की नजर टूटे एटीएम पर गई तभी मामला प्रकाश में आया। इसके बाद स्थानीय लोगों ने इसकी खबर प्रधान नगर थाना को दी। खबर मिलते ही सिलीगुड़ी मेट्रोपॉलिटन के वेस्ट जोन डीसीपी कुंवर भूषण सिंह, डीडी एसीपी राजेन छेत्री, एसीपी वेस्ट चंदन दास और प्रधान नगर थाना के आईसी और उनकी टीम घटनास्थल पर पहुंचे।
बताया जा रहा है कि सीसीटीवी फुटेज के सहारे इसकी जांच का आदेश प्रधान नगर थाना के सफेद पोशाक की पुलिस को दी गई है। इधर, स्थानीय लोगों का आरोप है कि बिना सुरक्षा कर्मी के यह एटीएम वर्षों से चल रही है। इससे पहले भी इस एटीएम में लूट की कोशिश हो चुकी है। इसके बावजूद एटीएम प्रबंधन ने आज तक एटीएम की सुरक्षा के लिए किसी भी सुरक्षा कर्मी को तैनात नहीं किया है।
वहीं, एटीएम प्रबंधन मिठून सिंघो ने कहा कि बीते रात की घटना में बदमाशो ने सिर्फ एटीएम के स्क्रीन मशीन और सीसीटीवी कैमरा को नुकसान पहुंचाया है। लेकिन एटीएम से कोई रुपया चोरी नहीं हुई है। एटीएम की सुरक्षा व्यवस्था के तहत कंपनी को फिर से सुरक्षा कर्मी रखने के लिए चिट्ठी भेजेंगे।