सिलीगुड़ी, 30 दिसंबर (नि.सं.)। समलैंगिक विवाह को कानूनी मान्यता देने और समाज में समान अधिकार समेत कई मांगों के समर्थन में समलैंगिकों ने सिलीगुड़ी में एक रैली निकाली है। सिलीगुड़ी में विगत 3 वर्षों से समलैंगिक अपनी विभिन्न मांगों को लेकर रैली निकाल रहे रहे हैं।
यह वर्ष उनका चौथा वर्ष है। आज यह रैली महात्मा गांधी मोड़ से शुरू हुई और हिलकार्ड रोड होते हुए बाघाजतिन पार्क के सामने आकर संपन्न हुई। इस रैली में बड़ी संख्या में समलैंगिक युवक-यवुतियां शामिल हुए।