सिलीगुड़ी,18 अप्रैल (नि.सं.)। 19 अप्रैल यानी कल से लोकसभा चुनाव शुरू हो रहा है। उत्तर बंगाल में पहले चरण के तहत तीन जिलों में चुनाव होने है। लेकिन इस से पहले मतदाता समस्या में घिर गये है। दरअसल,19 अप्रैल को उत्तर बंगाल के जलपाईगुड़ी, अलीपुरद्वार और कुचबिहार जिलों में मतदान होगा। चुनाव को लेकर तीनों जिलों में तैयारियां पूरी हो चुकी है। चुनाव आयोग इन जिलों पर पैनी नजर रख रही है। वहीं, शांतिपूर्ण चुनाव कराने के लिए केंद्रीय बलों की तैनाती पहले से ही कर दी गई है।
लेकिन मतदान से एक दिन पहले सिलीगुड़ी जंक्शन एनबीएसटीसी बस स्टैंड में काफी संख्या में मतदाता फंस गये है। बताया गया है कि कुछ सरकारी बसों को चुनावी कामकाज के लिए इस्तेमाल किया गया है। जिसके कारण बस स्टैंड में बसों की संख्या कम और यात्रियों की संख्या ज्यादा हो गई है। आलम यह है कि घंटो लाइन में खड़े होने के बाद भी लोगों को बस के टिकट नहीं मिल रहे। इधर, यह आरोप उठ रहे है कि सरकारी बस नही होने के कारण प्राइवेट बस चालक यात्रियों से दो गुणा रुपये की मांग रहे है। इसके चलते सैकड़ों यात्री समस्या में पड़ गए है।
आज एनबीएसटीसी बस स्टैंड में यात्रियों की काफी भीड़ उमड़ पड़ी। टिकट लेने के लिए टिकट काउंटर के बाहर यात्रियों की लंबी कतार देखी गई। बसों की संख्या कम होने के चलते यात्रियों को मजबूरन दोगुना रुपये देकर यातायात करना पर रहा है। इतना ही नहीं बस के अंदर भिड़ के चलते यात्री अपनी जान जोखिम में डाल कर बस की छत पर बैठ कर अपने गंतव्य के लिए रवाना हो रहे है।