सिलीगुड़ी,12 दिसंबर (नि.सं)। सिलीगुड़ी में एक बार फिर नदी से अवैध रूप से रेत और पत्थर चोरी की कोशिश को पुलिस ने नाकाम कर दिया है। इस मामले में दो बालू माफिया को गिरफ्तार किया गया है। जानकारी के अनुसार, गुरुवार देर रात एनजेपी थाने की पुलिस टीम ने अवैध रूप से रेत और पत्थरों से भरी वाहनों की खिलाफ अभियान चलाया। अभियान के दौरान नौकाघाट इलाके में एक रेत से भरा ट्रक रोका गया। वैध कागजात न दिखा पाने पर पुलिस ने दोनों व्यक्तियों को गिरफ्तार कर लिया।गिरफ्तार आरोपियों की पहचान माटीगाड़ा के सुमित बर्मन और कूचबिहार सीतलकुची के निखिल बर्मन के रूप में हुई है।पुलिस सूत्रों के अनुसार, दोनों लंबे समय से बालू चोरी के धंधे से जुड़े हुए थे। शुक्रवार को आरोपियों को जलपाईगुड़ी अदालत में पेश किया गया है। पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है।
