सिलीगुड़ी, 29 जून(नि.सं.)। दार्जिलिंग जिला सांसद राजू विष्ट ने पंचायत चुनाव को लेकर आज अपने सहयोगी दलों के नेताओं के साथ सर्किट हाउस में राज्यपाल सीवी आनंद बोस से मुलाकात की है। इस दौरान पहाड़ पर पंचायत चुनाव की परिस्थिति को लेकर राज्यपाल और सांसद के बीच चर्चा हुई। इसके बाद सांसद ने पंचायत चुनाव को लेकर राज्यपाल के समक्ष कुछ मांगे रखी। अपने मांगों में उन्होंने कहा कि चुनाव के बाद 6 सप्ताह तक शांति व्यवस्था और लोगों की सुरक्षा के तहत केंद्रीय सुरक्षा बलों की तैनाती हो। निष्पक्ष और बिना डरे जनता मतदान कर सके। इसकी तमाम व्यवस्था हो।
मतदान के दिन हर बूथ पर केंद्रीय वाहिनी की तैनाती हो। इतना ही नहीं तृणमूल पर हमला करते हुए सांसद राजू बिष्ट ने कहा कि यह तृणमूल कांग्रेस का इतिहास है कि वे हार के बाद अशांति फैलाती है। 2021 के विधानसभा चुनाव में भी जिन जगहों पर तृणमूल कांग्रेस हार गई थी। वहां हिंसा हुई, जिसमें कई लोग मारे गये। इसलिए उन्होंने चुनाव के बाद 6 सप्ताह तक केंद्रीय सुरक्षा बलों की तैनाती की मांग की है। इसके अलावा सांसद ने पहाड़ पर पंचायत चुनाव के मद्देनजर उनके सहयोगी दलों के उम्मीदवारों को डराने-धमकाने साथ ही भ्रष्टाचार के रुपयों से खरीदने की कोशिश करने का आरोप भी लगाया है।
