सिलीगुड़ी, 21 फरवरी (नि.सं.)। रेवले द्वारा कई स्टेशनों में बंगला में माइकिंग व रेलवे स्टेशन स्क्रीन बोर्ड में बंगला भाषा में डिस्प्ले नहीं किया जाता है। ऐसे आरोप सिलीगुड़ी रेलवे प्रबंधन के खिलाफ उठे है। जिसके चलते सिलीगुड़ी के निवासी संजीव चक्रवर्ती ने जलपाईगुड़ी सर्किट बेंच में इसके खिलाफ केस दायर किया है।
संजीव चक्रवर्ती पेशे से वकील है। उनका आरोप है कि रेलवे पश्चिम बंगाल के भाषा कानून को नहीं मान रही। विभिन्न स्टेशनों पर देखा जाता है कि रेवले प्रबंधन बांग्ला भाषा का इस्तेमाल नहीं करती। रेलवे स्टेशन स्क्रीन बोर्ड में भी बंगला भाषा में डिस्प्ले नहीं किया जाता। जिसके कारण जो लोग जिन्हें बंगला भाषा के अलावा अन्य भाषाओँ की ज्ञान नहीं है, उन्हें काफी परेशानी हो रही है।
संजीव चक्रवर्ती ने आगे बताया कि कई बार उन्होंने इस विषय में उत्तर पूर्वी सीमा रेलवे के अधिकारियों को जानकारी दी, लेकिन अब तक कोई कदम नहीं उठाया गया है। जिसके चलते अन्य एक वकील हिल्लोल साहा पोद्दार की सहयोग से उन्होंने यह मामला दर्ज किया है।