सिलीगुड़ी, 25 दिसंबर (नि.सं.)। एनजेपी पुलिस ने चोरी हुआ रूपये बरामद किया है। बताया गया है कि एनजेपी थाना अंतर्गत भक्तिनगर इलाके में एक संस्था से करीब 35 हजार रुपये की चोरी हो गई थी। घटना के बाद संस्था की ओर से एनजेपी थाने में एक लिखित शिकायत दर्ज करवायी गई थी।
शिकायत के आधार पर जांच में जुटी पुलिस ने शुक्रवार रात को नौकाघाट से श्यामल बर्मन नामक एक युवक को गिरफ्तार किया। आरोपी के पास से 12 हजार रुपए बरामद हुए। बाकी रूपये की पुलिस तलाश कर रही है। आज आरोपी को जलपाईगुड़ी अदालत में पेश किया गया है।