सिलीगुड़ी, 20 अप्रैल (नि.सं.)। माटीगाड़ा थाने की पुलिस ने 2 नंबर ग्राम पंचायत कार्यालय से सरकारी तिरपाल चोरी मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। साथ ही चोरी हुए 10 सरकारी तिरपाल में 6 तिरपाल बरामद किया है। आरोपी का नाम एमडी करीम (27) है। वह सालबाड़ी का निवासी बताया गया है।
मिली जानकारी के अनुसार माटीगाड़ा 2 नंबर ग्राम पंचायत कार्यालय से 16 तारीख को 10 सरकारी तिरपाल की चोरी की घटना घटी थी। इस विषय में माटीगाड़ा थाने में लिखित शिकायत दर्ज करवाई गई। शिकायत के आधार पर माटीगाड़ा थाने की सफेद पोशाक पुलिस ने जांच शुरू की। इस दौरान पुलिस ने सीसीटीव फुटेज की मदद से एमडी करीम की शिनाख्त की।
इधर, बीते कल एमडी करीम चोरी हुए सरकारी तिरपाल को बिक्री करने पहुंचा था। जिसकी भनक मिलते ही पुलिस ने अभियान चलाते हुए चोरी हुई सरकारी तिरपाल के साथ एमडी करीम को पकड़ लिया। साथ ही उसके पास से 6 तिरपाल भी बरामद किया। आज आरोपी को सिलीगुड़ी अदालत में पेश किया गया है। पुलिस बाकी के तिरपाल बरामद करने की कोशिश के साथ ही आगे की जांच कर रही है।