सिलीगुड़ी, 23 अप्रैल (नि.सं.)। मैं सरकार में नहीं हूं,लेकिन मैं लोगों की जरूरत के समय में हूं। कोरोना परिस्थिति लेकर वामपंथी नेता अशोक भट्टाचार्य ने ऐसे ही बात कही। आज हिलकार्ट रोड स्थित सीपीएम के पार्टी कार्यालय में अशोक भट्टाचार्य ने एक पत्रकार सम्मेलन की।
उन्होंने कहा कि कोरोना की दूसरी लहर ने भयानक रूप लिया है। इसके बाद भी कोरोना को लेकर केंद्र और राज्य सरकारें आम लोगों के साथ खिलवाड़ कर रही है। वहीं, जल्द से जल्द सिलीगुड़ी नगर निगम सहित पंचायत चुनाव की मांग करते हुए उन्होंने कहा कि चुनाव समय पर नहीं होने के कारण वर्तमान में सिलीगुड़ी समेत महकमा परिषद और पंचायत इलाका अभिभावकहीन हो गये है। जिसके चलते आम लोग आतंकित हो गये है।
हम सरकार में नहीं हैं, लेकिन हम लोगों की जरूरत के समय है। अशोक भट्टाचार्य ने मांग की कि कोरोना उपचार के लिए सिलीगुड़ी के निजी अस्पतालों को फिर से लिया जाए। उत्तरबंग मेडिकल कॉलेज व अस्पताल के बुनियादी ढांचे में और सुधार की जाये। साथ ही और वैक्सीन लाएं जाये। ऑक्सीजन की व्यवस्था की जाये। स्वास्थ्यकर्मी लोगों के घरों मेे जाकर सर्वे करें। इसके अलावा जिस घर में कोरोना के मरीज हैं,उस घर को सैनिाटइज किया जाये।