सावन महीने के दूसरे सोमवार को जलपेश मंदिर में श्रद्धालुओं की भीड़ देखी जा रही है। रविवार रात से ही जलपाईगुड़ी, सिलीगुड़ी, कूचबिहार सहित पड़ोसी राज्यों से श्रद्धालु जलपेश मंदिर में भगवान शिव के दर्शन के लिए पहुंच रहे है। इधर, हर साल की तरह इस साल भी मायनागुड़ी से लगभग 8 किमी दूर जर्दा नदी के पार जलपेश शिवधाम में श्रावणी मेला आयोजित किया गया है।
पिछले साल भक्तों ने मंदिर के बाहर से जल चढ़ाया था। लेकिन इस वर्ष मुख्य मंदिर के गर्भगृह में जल डालने की व्यवस्था की गयी है। इस विषय में कूचबिहार से आये एक भक्त ने बताया कि आज तड़के कूचबिहार से कई लोगों के साथ जलपेश मंदिर आया हुं। वहीं, मंदिर में पूजा करने के बाद काफी अच्छा लग रहा है। पिछले साल बाहर से जल चढ़ाये थे। लेकिन इस बार गर्भगृह में जाकर जल चढ़ाने से मन प्रसन्न है।