युवाभारती की घटना पर सायन बंद्योपाध्याय का तीखा हमला, आमबाड़ी की जनसभा से राज्य सरकार की कड़ी आलोच

नाराजगंज, 13 दिसंबर(नि.सं)। युवाभारती क्रीड़ांगन में फुटबॉल स्टार लियोनेल मेसी को न देख पाने से हुई अव्यवस्था के मुद्दे को उठाते हुए सार्वजनिक सभा से सायन बंद्योपाध्याय ने राज्य सरकार पर तीखा हमला बोला है। यह जनसभा शनिवार को अखिल भारतीय खेत मजदूर व ग्रामीण श्रमजीवी यूनियन के आह्वान पर जलपाईगुड़ी जिले के तीसरे सम्मेलन के अवसर पर राजगंज ब्लॉक के आमबाड़ी स्थित तारघेरा मैदान में आयोजित की गई।
इस सम्मेलन में मुख्य वक्ता के रूप में सायन बंद्योपाध्याय उपस्थित थे। मंच पर सीपीएम के राज्य, जिला और ब्लॉक स्तर के कई नेता-कर्मचारी भी मौजूद रहे।
सभा को संबोधित करते हुए सायन बंद्योपाध्याय ने केंद्र की भाजपा सरकार और राज्य की तृणमूल कांग्रेस सरकार दोनों पर निशाना साधा। युवाभारती की घटना का जिक्र करते हुए उन्होंने कटाक्ष करते हुए कहा, यह सरकार न तो सही तरीके से TET और SSC की परीक्षाएं करा पा रही है और न ही किसी खेल आयोजन को सुचारु रूप से आयोजित कर पा रही है। कटमनी खाने के अलावा इस सरकार का कोई काम नहीं है।
सभा में मौजूद अन्य सीपीएम नेताओं ने भी मजदूर और श्रमिक वर्ग की विभिन्न समस्याओं को सामने रखा और आंदोलन को और तेज करने का आह्वान किया।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *