सिलीगुड़ी,4 मार्च(नि.सं.)। स्वयंसेवी संस्था युवा भारती ने रोगी के सेवाओं के लिए एक एम्बुलेंस सेवा शुरू की है। आज मेयर गौतम देव ने इस एम्बुलेंस सेवा का उद्घाटन किया।बताया गया है कि युवा भारती स्वयंसेवी संस्था लंबे समय से समाज सेवा के कार्यों में जुड़ी है। अब गेटबाजार युवा भारती एक छोटे स्वास्थ्य केंद्र का रूप ले चुका है।
यहां कई लोग अपने स्वास्थ्य की जांच कराने आते हैं। मरीजों की सेवा के लिए सोमवार को एंबुलेंस सेवा की शुरुआत की गयी। मेयर गौतम देव ने सेवा का उद्घाटन किया। इस मौके पर डिप्टी मेयर रंजन सरकार, नगर चेयरमैन प्रतुल चक्रवर्ती, मेयर परिषद माणिक दे, पार्षद तापस चटर्जी, बिमान तपादार समेत अन्य लोग मौजूद थे।युवा भारती के अध्यक्ष मनोज दास ने कहा कि यह एंबुलेंस सेवा आम लोगों को काफी कम कीमत पर मिलेगी।