राजगंज, 23 मार्च (नि.सं.)। कोरोना के कारण स्कूल बंद होने के बावजूद मिड-डे मील से विद्यार्थि वंचित न हो पाये। इसी को ध्यान मेें रखते हुए अभिभावकों के हाथों में दो किलो चावल और 2 किलो आलू दिये गये। पहला कक्षा से लेकर आठवीं कक्षा के विद्यार्थियों को उक्त सामग्रियां दिये जा रहे है। सोमवार को स्कूल से अभिभावकों के हाथों मेें चावल और आलू देने का निर्देश दिया गया है।
जूनियर और हाई स्कूलों ने सुबह 11 बजे से पांचवी व छठी कक्षा तक एवं 2 बजे से सातवीं और आठवीं कक्षा को मिड-डे मील की सामग्रियां देना शुरू कर दी है। लेकिन विद्यार्थी खुद ही यह सामग्रियां नहीं ले जा सकते है।
हालांकि, विभिन्न स्कूलों में कुछ विद्यार्थियों को मिड-डे मील की सामग्रियां लेते देखा जा रहा है। इस संबंध मेें स्कूल प्रबंधन का कहना है कि बार-बार प्रतिबंध के बावजूद भी कुछ विद्यार्थी सामग्री लेने आये है। इस लिये उन्हें वापस न लौटा कर सावधानी के साथ चावल और आलू दिये गये।