सिलीगुड़ी,16 अप्रैल (नि.सं.)। माटीगाड़ा थाने की सादे पोशाक पुलिस ने साइकिल चोरी के मामले में एक युवक को गिरफ्तार किया है। आरोपी का नाम मोहम्मद लालन है। वह माटीगाड़ा थाना अंतर्गत तुलसी नगर का निवासी है। मोहम्मद लालन पेशे से वाहन चालक है और नशे का आदी है। उसने नशे के लिए रूपए जुटाने के मकसद से साइकिल की चोरी की थी।
मिली जानकारी के अुनसार माटीगाड़ा थाने के सिसोडांगी इलाके से 18 मार्च को घर के सामने से ही साइकिल चोरी हो गई थी। जिसके बाद 19 मार्च को थाने में एक लिखित शिकायत दर्ज करवाई गई थी। शिकायत मिलने के बाद माटीगाड़ा थाने की सादे पोशाक पुलिस ने मामले की जांच शुरू की और इलाके के कई सीसीटीवी फुटेज की मदद से आखिरकार कल पुलिस ने साइकिल के साथ आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया। आज आरोपी को सिलीगुड़ी अदालत में पेश किया गया पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।