सिलीगुड़ी,16 जनवरी (नि.सं.)। आज का दिन देश के लिए बहुत ऐतिहासिक है। देश के स्वास्थ्य जगत में एक नया अध्याय आज से शुरू हुआ है। सिलीगुड़ी शहर भी ऐतिहासिक क्षण का गवाह बना है।स्वास्थ्य विभाग के निर्देशानुसार कोरोना टीकाकरण प्रक्रिया शुरू हुआ हैै।
आज सिलीगुड़ी जिला अस्पताल में 100 स्वास्थ्य कर्मचारियों को टीका लगाया जायेगा।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए टीकाकरण का उद्घाटन किया। आज सबसे पहले एक एम्बुलेंस चालक, एक डॉक्टर और एक नर्स को वैक्सीन लगाया गया है।वहीं, उत्तरबंग मेडिकल कॉलेज व अस्पताल में भी टीकाकरण की प्रक्रिया शुरू हुई। उत्तरबंग मेडिकल कॉलेज व सिलीगुड़ी जिला अस्पताल के रोगी कल्याण समिति के चेयरमैन डाॅक्टर रुद्रनाथ भट्टाचार्य ने आज उत्तरबंग मेडिकल कॉलेज व अस्पताल में कोरोना वैक्सीन लिया।उनकी पत्नी डाॅक्टर संगीता भट्टाचार्य को भी वैक्सीन लगाया गया।
टीकाकरण प्रक्रिया के दौरान सिलीगुड़ी जिला अस्पताल में एडीएम सुमंत सहाय, जिला मुख्य स्वास्थ्य अधिकारी प्रलय आचार्य, महकमाशासक प्रियदर्शिनी एस मौजूद थे।सुमंत सहाय ने कहा कि स्वास्थ्य कर्मचारियों ने खुशी-खुशी टीका लगाया है।
ज्ञात हो कि दार्जिलिंग जिले के लिए 18 हजार वैक्सीन आये है। टीकाकरण प्रक्रिया आज सिलिगुड़ी जिला अस्पताल, उत्तर बंगाल मेडिकल कॉलेज, नक्सलबाड़ी, फांसीदेवा व खोरीबाड़ी मेें शुरू हुई।दूसरी ओर, पहाड़ के दार्जिलिंग जिला अस्पताल, कार्सियांग अस्पताल में टीकाकरण की प्रक्रिया शुरू हुई है।