राजगंज,4 मार्च(नि.सं.)। दसवें चरण में साहूडांगीहाट पीके राय उच्च विद्यालय में सबुज साथी साइकिल का वितरण किया गया। मंगलवार को एक कार्यक्रम के माध्यम से बिन्नागुड़ी ग्राम पंचायत के प्रधान समीजुउद्दीन अहमद के साथ स्कूल के प्रधानाध्यापक प्रदीप चौधरी ने विद्यालय की लगभग 144 छात्राओं को साइकिलें सौंपी।
इस दौरान विद्यालय परिचालन समिति के अध्यक्ष चंदन विश्वास, सामाजसेवी दीपेन प्रमाणिक, प्रफुल्ल राय समेत अन्य लोग उपस्थित थे।